हिंदी साहित्य का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Hindi Sahitya ka Itihas Objective Questions
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब, उम्मीद है खुश होंगे !
दोस्तों आज हम हिंदी साहित्य के प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। (हिंदी साहित्य का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Hindi Sahitya ka Itihas Objective Questions) यह ऐसे प्रश्न होंगे जो किसी भी Exam में पूछे जा सकते हैं। Reet का Exam हो कोई भी ऐसा Exam जिसमें हिंदी साहित्य पूछा जाता है। इस पोस्ट में हमने हिंदी साहित्य के 113 प्रश्नों को शामिल किया है जो परीक्षाओं में पूछे गए हैं। दोस्तों आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जल्द ही हम आपको इन प्रश्नों की पीडीएफ उपलब्ध कराएंगे।
दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कीजिए।
हिंदी साहित्य का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Hindi Sahitya ka Itihas Objective Questions
Q.1 कहा जाता है कि चंदबरदाई के निधन के बाद 'पृथ्वीराज रासो' को उसके पुत्र ने पूरा किया पुत्र का क्या नाम था ?
जल्हड़
Q.2 चंदबरदाई किस राजा के दरबारी कवि थे ?
राजा पृथ्वीराज
Q.3 मैथिल कोकिल के नाम से कौन सा कवि प्रसिद्ध है ?
विद्यापति
Q.4 आमिर खुसरो का वास्तविक नाम था ?
अब्दुल हसन
Q.5 एक थाल मोती से भरा,सबके सिर पर औंधा धरा। चारों और वह थाली फिरे,मोती उससे एक न गिरे।। इस लोकप्रिय पहेली के रचनाकार हैं ?
अमीर खुसरो
Q.6 'दोहा कोश' के रचनाकार हैं ?
सरहपा
Q.7 ' पुरानी हिंदी 'नाम किसने दिया ?
चंद्रधर शर्मा गुलेरी
Q.8 सरहपा को हिंदी का प्रथम कवि किसने माना है ?
राहुल सांकृत्यायन
Q.9 साहित्य प्रत्येक देश की जनता की चित्तवृत्ति का संचित प्रतिबिंब है यह कथन किस लेखक का है ?
रामचंद्र शुक्ल
Q.10 " मैं हिंदुस्तान की तूती हूं अगर तुम वास्तव में मुझसे कुछ पूछना चाहते हो तो हिन्दवी में पूछो " इस पंक्ति के लेखक हैं ?
अमीर खुसरो
Q.11 वैष्णव भक्ति किससे संबंधित है ?
भागवत धर्म
Q.12 ' प्रभु जी तुम चंदन हम पानी ' पंक्ति किस संत कवि की है ?
रैदास
Q.13 गुरु नानक देव का जन्म कहां हुआ था ?
लाहौर में
Q.14 गुरु नानक देव का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है ?
ननकाना साहब
Q.15 गुरु नानक देव किस पंथ के प्रवर्तक थे ?
नानक पंथ
Q.16 गुरु नानक देव की रचनाएं किस ग्रंथ में संकलित हैं ?
ग्रंथ साहिब
Q.17 विश्नोई संप्रदाय की स्थापना किस संत कवि ने की थी ?
जम्भनाथ
Q.18 संत कवि दादू द्वारा स्थापित दादू पंथ पहले किस नाम से प्रसिद्ध था ?
परम ब्रह्मा संप्रदाय
Q.19 निम्नलिखित में कौन कवि दादू के शिष्य थे ?
रज्जब और सुंदर दास
Q.20 निरंजनी संप्रदाय के प्रवर्तक है ?
हरिदास निरंजनी
Q.21 किस संत कवि का जन्म अकबर के समय में होगा और निर्धन औरंगजेब के शासनकाल में हुआ ?
मलूक दास
Q.22 सगुण भक्ति काव्य में राम और कृष्ण को निम्नलिखित में किसका अवतार माना गया है ?
विष्णु
Q.23 वैष्णव मत के प्रचार प्रसार में किसका योगदान है ?
रामानुजाचार्य , विष्णु स्वामी , वल्लभाचार्य
Q.24 हिंदी राम भक्ति काव्य धारा के आदि प्रवर्तक हैं ?
रामानंद
Q.25 तुलसीदास राम भक्ति काव्य धारा के प्रमुख कवि हैं निम्नलिखित में उनकी कौन सी रचना नहीं है ?
कृष्णावली
Q.26 तुलसी की माता का नाम क्या था ?
हुलसी
Q.27 तुलसी के जीवन वृत्त से संबंधित कौन सा कथन असत्य है ?
वैराग्य और भक्ति की प्रेरणा इन्हें अपने गुरु से मिली थी।
Q.28 राम भक्ति काव्य में राम के किस रूप को प्रमुखता दी गई है ?
मर्यादा पुरुषोत्तम और लोक रक्षक
Q.29 राम के प्रति तुलसी की भक्ति किस प्रकार की है ?
दास्य
Q.30 "तुलसी का सारा काव्य समन्वय की विराट चेष्टा है " यह कथन किस विद्वान का है ?
हजारी प्रसाद द्विवेदी
Q.31 बीरबल किस रीतिकालीन कवि के अभिन्न मित्र थे ?
केशवदास
Q.32 केशवदास के किस ग्रंथ में ज्ञान वैराग्य का वर्णन हुआ है ?
विज्ञान गीता
Q.33 रामचंद्रिका के विभिन्न वर्गों को केशवदास ने क्या नाम दिया है ?
प्रकाश
Q.34 बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?
जोधपुर नरेश जय सिंह
Q.35 केशवदास की किस रचना को छंदों का अजायबघर कहा गया है ?
रामचंद्रिका
Q.36 भूषण कवि का वास्तविक नाम नहीं बल्कि उपाधि है यह उपाधि किसने दी थी ?
महाराजा रुद्रदेव
Q.37 रीतिकाल की कौन सी रचना से अधिक लोकप्रिय हुई ?
बिहारी सतसई
Q.38 केशवदास का किस मुगल सम्राट से विरोध हुआ था ?
अकबर
Q.39 पंडित रामचंद्र शुक्ल ने भक्ति काल का प्रवर्तक किसे माना है ?
केशव दास
Q.40 "आनंद कादंबिनी" मासिक पत्रिका के संपादक थे ?
प्रेमघन
Q.41 निम्नलिखित में कौन सी पत्रिका भारतेंदु युग की नहीं है ?
सरस्वती
Q.42 भारतेंदु हरिश्चंद्र किस संप्रदाय से संबंध है ?
बल्लभ संप्रदाय
Q.43 निम्नलिखित में किस ने 'तदिय समाज' की स्थापना की थी ?
भारतेंदु हरिश्चंद्र
Q.44 'मेरे तो साधन एक ही है जब नंदलाला वृषभानु दुलारी' किसकी पंक्ति है ?
भारतेंदु
Q.45 किस कवि को आधुनिक हिंदी काव्य का 'वैतालिक' कहा गया है ?
भारतेंदु हरिश्चंद्र
Q.46 पिया प्यारे,तिहारे निहारे बिना,अखियां दुखिया नहीं मानती हैं । पंक्ति किसकी है ?
भारतेंदु
Q.47 श्रीधर पाठक किस युग के कवि हैं ?
द्विवेदी युग
Q.48 हिंदी कविता में स्वच्छंदतावाद के प्रथम कवि हैं ?
श्रीधर पाठक
Q.49 श्रीधर पाठक की सबसे प्रसिद्ध रचना है ?
कश्मीर सुषमा
Q.50 निम्नलिखित में से कौन द्वेदी युग का कवि नहीं है ?
राधा कृष्ण दास
Q.51 द्विवेदी युग का समय है ?
सन 1900 से 1918 ईसवी
Q.52 द्विवेदी युग का नामकरण किस साहित्यकार के नाम पर हुआ ?
महावीर प्रसाद द्विवेदी
Q.53 द्विवेदी युगीन कविता के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है ?
महाकाव्य की रचना का अभाव रहा
Q.54 संपूर्ण देश से अधिक किस देश का उत्कर्ष है । उसका की जो ऋषि भूमि है ,वह कौन है भारत वर्ष है । मैथिलीशरण गुप्त की यह पंक्ति उनकी किस रचना से संबंधित हैं ?
भारत भारती
Q.55 द्विवेदी युग की प्रमुख पत्रिका है ?
सरस्वती
Q.56 छायावाद का समय है ?
1918 से 1938
Q.57 द्विवेदी युग की किस प्रवृत्ति के विद्रोह स्वरूप छायावाद का उदय हुआ ?
इतिवृत्तमक्ता
Q.58 निम्नलिखित में कौन सी काव्य प्रवृत्ति छायावाद में नहीं है ?
प्रकृति का सामान्य चित्रण
Q.59 कलाधर उपनाम से ब्रज भाषा में काव्य रचना करने वाले छायावादी कवि कौन हैं ?
जयशंकर प्रसाद
Q.60 निम्नलिखित में जयशंकर प्रसाद की कौन सी रचना द्विवेदी युग के समय प्रकाशित हुई ?
कानन कुसुम , प्रेम पथिक , करुणालय
Q.61 जयशंकर प्रसाद की किस रचना में सर्वप्रथम छायावादी प्रवृतियां के दर्शन होते हैं ?
झरना
Q.62 निराला का वास्तविक नाम है ?
सूर्यकांत त्रिपाठी
Q.63 छायावाद नाम निम्नलिखित में से किसने दिया ?
मुकुटधर पांडे
Q.64 छायावाद के प्रमुख चार स्तंभों में कौन नहीं है ?
माखनलाल चतुर्वेदी
Q.65 निम्नलिखित में कौन पहले 'तार सप्तक' का कमी नहीं है ?
नरेश मेहता
Q.66 दूसरे 'तार सप्तक' का प्रकाशन कब हुआ था ?
1951
Q.67 दूसरे 'तार सप्तक' मैं कौन कभी नहीं है ?
गिरिजाकुमार माथुर
Q.68 अज्ञेय का मूल नाम है ?
सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञेय
Q.69 प्रयोगवादी कविता प्रकृति वादी कविता से किस अर्थ में भिन्न है ?
व्यक्तित्व की गहरी भावना
Q.70 प्रयोगवादी काव्य में किस वर्ग को काव्य रचना का विषय बनाया है ?
मध्यमवर्ग
Q.71 प्रयोगवादी कवियों को 'नई राहों के अन्वेषी' कवि किसने कहा है ?
अज्ञेय
Q.72 नई कविता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
अज्ञेय
Q.73 नई कविता के संपादक हैं ?
अज्ञेय और जगदीश गुप्त
Q.74 एक काव्यान्दोलन के रूप में नई कविता को प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे है ?
नई कविता पत्रिका
Q.75 साठोत्तरी कविता के लिए निम्नलिखित में कौन सा नाम प्रचलित है ?
नई कविता
Q.76 'यह दीप अकेला स्नेह भरा' कविता किसकी है ?
नागार्जुन
Q.77 अज्ञेय की किस रचना पर उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?
कितनी नावों में कितनी बार
Q.78 निम्नलिखित में से कौन सा काव्य संग्रह अज्ञेय का नहीं है ?
सीढ़ियों पर धूप
Q.79 अज्ञेय निम्नलिखित में किस पत्र पत्रिका के संपादक थे ?
प्रतीक , दिनमान , तार सप्तक
Q.80 मुक्तिबोध का पूरा नाम है ?
गजानन माधव मुक्तिबोध
Q.81 अपनी लंबी कविताओं में फैंटेसी के प्रयोग के लिए कौन कवि सर्वाधिक चर्चित है ?
मुक्तिबोध
Q.82 निम्नलिखित में कौन सी रचना मुक्तिबोध की नहीं है ?
संसद से सड़क तक
Q.83 ब्रह्मराक्षस लंबी कविता में ब्रह्मराक्षस किसका प्रतीक है ?
कुंठित बुद्धिजीवी
Q.84 मुक्तिबोध ने फैंटेसी का सफल प्रयोग अपने किस कविता पर किया है ?
अंधेरे में
Q.85 सीढ़ियों पर धूप कविता संग्रह किसका है ?
रघुवीर सहाय
Q.86 निम्नलिखित में कौन सी रचना रघुवीर सहाय की नहीं है ?
भूरी भूरी खाक की धूल
Q.87 हिंदी निबंध का वास्तविक उदय माना जाता है ?
भारतेंदु युग से
Q.88 भावात्मक निबंधों में किस शैली का प्रयोग होता है ?
तरंग व धारा
Q.87 समास शैली का प्रयोग किस प्रकार के निबंधों में होता है ?
विचारात्मक
Q.88 विद्यानिवास मिश्र किस शैली के निबंध लेखक हैं ?
ललित
Q.89 किस प्रकार की ने बंधुओं को कत्थक आते कहा जाता है ?
भावात्मक
Q.90 कथा आत्मक निबंध किस युग में अधिक लिखे गए ?
भारतेंदु युग में
Q.91 निबंध का अर्थ है ?
निजीपन की छाप के लिए किसी विषय पर सीमित आकार की गद्द करना
Q.92 निम्नलिखित में निबंध का कौन सा तत्व नहीं है ?
लोक कल्याण का प्रयोजन
Q.93 इनमें से निम्नलिखित का कौन सा भेद स्वतंत्र विधा के रूप में मान्य हो गया है ?
हास्य व्यंग आत्मक निबंध
Q.94 इनमें से कौन भारतेंदु युग के निबंधकार हैं ?
बालकृष्ण भट्ट , प्रताप नारायण मिश्र , बद्रीनारायण चौधरी
Q.95 इनमें से कौन सी विशेषता भारतेन्दु युग के निबंधों में नहीं हैं ?
गंभीर निबंध शैली
Q.96 भारतेंदु युग में निबंध के प्रचार-प्रसार का मुख्य माध्यम था ?
समाचार पत्र और पत्रिकाएं
Q.97 भारतेंदु युग के निबंधों की मुख्य कमी है ?
भाषा में व्याकरण के दोष
Q.98 द्विवेदी युग का किस लेखक के नाम से संबंध है ?
महावीर प्रसाद द्विवेदी
Q.99 निम्नलिखित में द्विवेदी युगीन निबंधों की कौन सी विशेषता नहीं है ?
बौद्धिकता के प्रभाव से मुक्त सहजता और सरलता
Q.100 निम्नलिखित में कौन द्विवेदी युग के निबंधकार हैं ?
सरदार पूर्ण सिंह और महावीर प्रसाद द्विवेदी
Q.101 शुक्ल युग के निबंधों की वह कौन सी विशेषता है जो पूर्व युग में नहीं है ?
सूक्ष्म मनोविश्लेषण
Q.102 शुक्ल युग के निबंधकार हैं ?
सरदार पूर्ण सिंह
Q.103 पृथ्वीराज रासो का नायक पृथ्वीराज चौहान है नायिका कौन है ?
संयोगिता
Q.104 पृथ्वीराज रासो में वर्णित युद्ध वर्णन में पृथ्वीराज चौहान का किसके साथ युद्ध हुआ था ?
मोहम्मद गौरी
Q.105 निम्नलिखित में किस विद्वान ने पृथ्वीराज रासो को अप्रमाणिक काव्य ग्रंथ माना है ?
रामचंद्र शुक्ला
Q.106 आदिकाल के रासो साहित्य के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है ?
अलंकारों का अभाव
Q.107 आदिकाल के प्रमुख कवियों में कौन नहीं है ?
कुतुबन
Q.108 आदिकालीन के साहित्य का कौन सा प्रमुख रस नहीं है ?
श्रृंगार रस
Q.109 निम्नलिखित में कौन सी रचना आदिकाल की नहीं है ?
पद्मावत
Q.110 आदि काल के साहित्य की प्रमुख भाषा थी ?
डिंगल तथा पिंगल
Q.111 आदिकाल के समकालीन कौन सी युगीन परिस्थिति नहीं थी ?
समाज में विभिन्न कलाओं का विकास
Q.112 आदि काल में निम्नलिखित में कौन सा साहित्य सम्मिलित है ?
रासो साहित्य , नाथ साहित्य , सिद्ध साहित्य
Q.113 निबंध लेखन में रामचंद्र शुक्ल की विशिष्ट देन है ?
मनोविकार संबंधी निबंध व समीक्षा पर एक निबंध
दोस्तों ऊपर हमने हिंदी साहित्य के 113 प्रश्नों को दीया है इन प्रश्नों का आप लगातार अध्ययन करेंगे तो आपको परीक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। दोस्तों हम आपको बेहतर से बेहतर कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करते हैं उसके बाद आपके लिए पोस्ट लिखते हैं। यदि आपको इस पोस्ट में लिखे गए प्रश्न अच्छे लगे तो आप हमें मोटिवेट करने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें फॉलो करें।
Leave a Comment