CTET, TET UPTET, Environment Pollution Question In Hindi
![]() |
Environment-Pollution |
दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट में CTET, UPTET, MPTET (Environment Pollution Question In Hindi) से संबंधित प्रश्न लाये है। जो लोग TEACHER बनने की तैयारी कर रहे है। उन्हें Environment Pollution के इन ONE LINER प्रश्नों को जरूर पड़ना चाहिये।
- मनुष्य द्वारा उत्पन्न प्रदूषण एंथ्रोपोजेनिक प्रदूषण कहलाता है।
- जैविक पदार्थों से निकलने वाली गैस सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड है।
- कोयला पेट्रोल डीजल के दहन से मुख्यतः गैस कार्बन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड निकलते है।
- ऐसे प्रदूषक जिनका का व्यास 2 माइक्रोन से कम होता है यह वर्षा द्वारा वायुमंडल से स्वच्छ नहीं किए जा सकते।
- प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरा वायु प्रदूषण की अवस्था है।
- गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकलने वाले धुएं में उपस्थित गैस नाइट्रोजन ऑक्साइड , नाइट्रोजन डाइऑक्साइड है।
- प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरा खास तौर पर नाइट्रोजन के ऑक्साइड,ओजोन, पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट से बनता है।
- नाइट्रोजन ऑक्साइड सूर्य के प्रकाश में अभिक्रिया करके कई सारे द्वितीयक प्रदूषक बनाती हैं।
- भूरे-नारंगी वायु प्रदूषण के पर्दे को प्रकाश रासायनिक धुंध कहते हैं।
- नाइट्रोजन ऑक्साइड भूरे रंग की तीखी गैस है।
- कोशिका की माइटोकॉन्ड्रिया में होने वाले इलेक्ट्रॉन यातायात प्रणाली को बाधित करता है - पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट
- प्राथमिक प्रदूषक - सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड है।
- द्वितीयक प्रदूषक - प्रॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट (PAN), ओजोन, स्मॉग
- वाहनों में पेट्रोल की जलने से 'लेड' धातु उत्सर्जित होती है।
- वयस्कों में हृदय और श्वसन संबंधी बीमारी उत्पन्न करता है - 'लेड'
- मोटर कार और सिगरेट के अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण निकलने वाली रंगहीन गैस है - कार्बन मोनोऑक्साइड
- एक मुख्य वायु प्रदूषक है - कार्बन मोनोऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड हीमोग्लोबिन से जोड़कर कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन का निर्माण करती है जिससे रक्त की ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता कम होती है।
- कार्बन मोनोऑक्साइड एक प्राथमिक वायु प्रदूषक है।
- रक्त में हीमोग्लोबिन का कारण है - कार्बन मोनोऑक्साइड
- फ्लाई ऐश कोयले के दहन से उत्पन्न प्रदूषक है इससे जीवो में श्वसन संबंधी रोग होता है।
- सिगरेट के धुए में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोजन सायनाइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन गैस होती हैं।
- सिगरेट के धुएं में निकोटिन पाया जाता है लेकिन इसकी मात्रा कम होती है निकोटिन कैंसर कारक है।
- एशियाई भूरा बादल 2002 में दक्षिण एशिया में फैला था यह प्रत्येक वर्ष जनवरी से मार्च के महीनों में दक्षिण एशिया पर आच्छादित रहता है।
- बूरे बादल में लगभग 85% एरोसॉल्स होता है।
- फ्लाई ऐश का उपयोग ईटों के उत्पादन में कंक्रीट उत्पादन में पोर्टलैंड सीमेंट के यथानपन्न में होता है।
- फ्लाई ऐस सूक्ष्म पाउडर है।
- 50 माइक्रोमीटर से कम ब्यास वाले पदार्थों को पृथक करने के लिए बैग फिल्टर का प्रयोग किया जाता है।
- साइक्लोन डिवाइडर वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है।
- 50 माइक्रोमीटर से ज्यादा ब्यास वाले पदार्थों को पृथक करने के लिए साइक्लोन सेपरेटर या साइक्लोन कलेक्टर या वेट स्क्रबर उपकरण का प्रयोग किया जाता है यह वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए यंत्रीय विधि है।
- वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव लाइकेन पर पड़ता है यह प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करती है।
- लाइकेन पेड़ों की छाल ऊपर उगे होते हैं।
- लाइकेन का निर्माण शैवाल तथा कवक के द्वारा होता है लाइकेन वायु प्रदूषण के प्रति संवेदी है।
- भारत का सर्वाधिक दूसरा प्रदूषित नगर है - अंकलेश्वर
- राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया गया - 17 अक्टूबर 2014
- जीवाश्म ईंधन के ज्वलन से उत्पन्न होने वाली वायु प्रदूषण गैस सल्फर डाइऑक्साइड है।
- वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक रेडॉन गैस है।
- रेडॉन गैस से फेफड़ों का कैंसर रक्त कैंसर होता है।
- रेडॉन गैस मृदा से प्राकृतिक रूप से निकलती है।
40 .उत्पत्ति के आधार पर दो प्रकार के प्रदूषण होते हैं।
1. प्राकृतिक प्रदूषण - ज्वालामुखी का फूटना
2. मानवोदभवी प्रदूषण - मनुष्य द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कृषि से उत्पन्न प्रदूषण
41.पर्यावरण के भाग के आधार पर प्रदूषण तीन प्रकार के होते हैं।
वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण , भूमि प्रदूषण
42.भौतिक गुणों के आधार पर प्रदूषण 5 प्रकार के होते है।
गैसीय , धूल , ताप , ध्वनि , रेडियो सक्रिय प्रदूषण
इस पोस्ट में आपको CTET, UPTET, MPTET (Environment Pollution Question In Hindi) से संबंधित प्रश्न लाये है। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसलिए को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचाएं।
Leave a Comment