3 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स-3 July 2020 Current Affairs In Hindi
3 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स-3 July 2020 Current Affairs In Hindi
हेलो दोस्तों भारत में हर वर्ष लाखों भर्तियां निकलती है और प्रत्येक भर्ती में करंट अफेयर से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं आप ke saath हम डेली करंट अफेयर्स से संबंधित Question शेयर करते हैं। चलिये तो पढ़ते हैं 3 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स इस पोस्ट में हमने आपके साथ 20 क्वेश्चन शेयर किये हैं।
Q.1. हाल ही में चार्टर अकाउंटेंट डे कब मनाया गया ?
Ans - 1 जुलाई
Q.2. हाल ही में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया ?
Ans - 29 जून
Q.3. हाल ही में भारत के किस मंत्री ने एथलीटों के लिए ऐप लॉन्च किया है ?
Ans - किरण रिजिजू
Q.4. किस देश में वर्चुअल आसियान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ?
Ans - वियतनाम
Q.5. हाल ही में किस राज्य ने किल कोरोना नाम से एक अभियान चलाया है ?
Ans - मध्य प्रदेश
Q.6. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया ?
Ans - 1 जुलाई
Q.7. हाल ही में आइसलैंड के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans - गुडनी जोहानसन
Q.8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड वॉरियर्स क्लब स्थापना की है ?
Ans - पश्चिम बंगाल
Q.9. हाल ही में किस बैंक ने किसानों के लिए किसान धन ऐप लॉन्च किया है ?
Ans - HDFC बैंक
Q.10. हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?
Ans - शशांक मनोहर
Q.11. सांस्कृतिक सद्भाव मंडप समुदाय की स्थापना किस राज्य में की गई है ?
Ans - उत्तर प्रदेश
Q.12. हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला लाइकेन पार्क स्थापित किया गया है ?
Ans - उत्तराखंड
Q.13. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कब तक कर दिया गया है ?
Ans - नवंबर 2020
Q.14. भारत सरकार ने टिक टॉक सहित कितने चाइनीस ऐप पर बैन लगा दिया है
Ans - 59
Q.15. 30 जून को किसे भारत का महान्यायवादी नियुक्त किया गया है ?
Ans - के के वेणुगोपाल
Q.16. भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन जिससे मानव पर परीक्षण करने की मंजूरी मिल गई है ?
Ans - कोवैक्सीन
Q.17. किस राज्य में सबसे बड़े प्लाजमा थेरेपी की स्थापना की है ?
Ans - महाराष्ट्र
Q.18. अंतरराष्ट्रीय छुद्र ग्रह दिवस कब मनाया गया ?
Ans - 30 जून
Q.19. हाल ही में किस देश से 600 मेगावाट जलविद्युत परियोजना पर हस्ताक्षर हुए हैं ?
Ans - भूटान
Q.20. पावर ग्रिड पॉप कॉरपोरेशन इन इंडिया के CMD कौन है ?
Ans - कांदीकुप्पा श्रीकांत
Leave a Comment