25 June 2020 Current Affairs In Hindi
25 June 2020 Current Affairs In Hindi
नमस्कार ! दोस्तो हम आपके लिये प्रतिदिन Current Affairs के Question लाते हैं। यदि आप भी किसी Exam की तैयारी कर रहे हैं। तो Current Affairs पड़ने के लिये आप हमारी Website पर आइये आपका स्वागत है।
Q.1. हाल ही में कोविड-19 के लिए पीएम केयर्स फंड द्वारा अस्पतालों के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ?
उत्तर - 2 हजार करोड़
Q.2. किस राज्य सरकार ने कोविड-19 डेस्क स्थापित की है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
Q.3. किस राज्य की सरकार ने बिजली कर्मचारियों को ₹30 laakh की अनुदान राशि दी है ?
उत्तर - महाराष्ट्र
Q.4. मूडीज ने 2020 में भारत की जीडीपी कितनी बताई है ?
उत्तर - 3.1%
Q.5. किस राज्य सरकार ने गरीबों के लिए इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर - राजस्थान
Q.6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया है ?
उत्तर - तमिलनाडु
Q.7. उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच हाल ही में किसे बनाया गया है ?
उत्तर - वसीम जाफर
Q.8. हाल ही में किताब " Legend Of Suheldev " किसके द्वारा लांच की गई ?
उत्तर - अमीश त्रिपाठी
Q.9. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोकसभा दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर - 23 जून
Q.10. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर - 23 जून
Q.11. किस फुटबॉल क्लब ने हाल ही में छठवां खिताब जीता है ?
उत्तर - नेपाली
Q.12. हाल ही में पूर्णिमा जनेन का निधन हुआ है वह किस देश की निशानेबाज है ?
उत्तर - भारत
Q.13. हाल ही में किस बैंक ने केवीएल माइक्रो मित्रा सुविधा लॉन्च की है ?
उत्तर - कर्नाटक बैंक
Q.14. किस देश ने Beidou नेवीगेशन सेटेलाइट को लांच किया है ?
उत्तर - चीन
Q.15. गीता पासी को किस देश में अमेरिका का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - इथियोपिया
Q.16. किसने Exclusive Investment Foram लॉन्च किया है ?
उत्तर - हरसिमरत कौर
Q.17. भारत फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए कितने मिलियन डॉलर की सहायता राशि देगा ?
उत्तर - 10 मिलियन डॉलर
Q.18. इंडियन फाइनेंसर टेक्नोलॉजी एंड एलाइड सर्विसेज के अध्यक्ष को नियुक्त किए गए ?
उत्तर - टी रवि शंकर
Q.19. दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ?
उत्तर - अमेरिका
Q.20. हाल ही में किस IIT ने ध्रुव नाम से एक चिप लॉन्च की है ?
उत्तर - IIT Bombay
21 June 2020 Current Affairs - Click Har
22 June 2020 Current Affairs - Click Har
23 June 2020 Current Affairs - Click Har
24 June 2020 Current Affairs - Click Har
Leave a Comment