24 June 2020 Current Affairs In Hindi
24 June 2020 Current Affairs In Hindi
नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए प्रतिदिन विश्व में हो रही घटनाओं को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करते हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। 24 June 2020 Current Affairs In Hindi जिससे आपको एक परफेक्टनॉलेज मिले।
Q.1. अप्रैल 2020 के अंत तक भारत अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का .......सबसे बड़ा धारक बन गया ?
12 वॉ
Note - 157.4 billion-dollar की संपत्ति के साथ भारत अप्रैल के अंत में अमीर की सरकारी प्रतिभूतियों का बार-बार सबसे बड़ा धारक बन गया है।
Q.2. विधवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस हर वर्ष मनाया जाता है ?
23 जून
Q.3. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र का उच्चायुक्त कहां पर है ?
जेनेवा
Q.4. किस राज्य में इंदिरा रसोई योजना शुरू की जाएगी ?
राजस्थान
Note - राजस्थान सरकार इस योजना के तहत बहुत ही कम दामों में खाना खिलाएगी इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए खर्च होंगे ।
Q.5. हाल ही में किस संगठन को LCHG के लिए पेटंट मिला है ?
ISRO
Note - LCHG ( Liquid Cooling And Heating Garment ) एक सूट है जो एस्ट्रोनॉट के लिए बनाया गया है यह सूट पूरे शरीर को कवर करता है और कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता।
इसरो के साइंटिस्ट ने इस सूट को बनाया है और इसका कॉपीराइट ले लिया है इस जैसा सूट कोई भी नहीं बना सकता यदि वह बनाएगा तो इसरो से परमिशन लेगा।
Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की है ?
मध्य प्रदेश
Note - इस योजना का उद्देश्य गांव में बिजली चोरी की समस्या को रोकना है इस योजना के तहत गांव की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जो भी बिजली चोरी करते हैं उसकी जानकारी यदि महिला देती है तो उस चोरी का जो फाइन है उसका 10 % उस महिला को मिलेगा।
Q.7. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया गया ?
23 जून
Note - अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक की स्थापना 1894 में हुई थी इसका मुख्यालय स्विजरलैंड में है। 1948 में पहला ओलंपिक दिवस बनाया गया था।
2020 मैं ओलंपिक टोक्यो में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब यह 2021 में होगा।
Q.8. हाल ही में किस देश ने बांग्लादेश से निर्यात शुल्क पर 97% की छूट की है।
चीन
Q.9. अंटार्कटिका में खोजे गए पहले जीवाश्म अंडे का नाम क्या है ?
दथिंग
Note - इस अंडे को 2011 में अंटार्कटिका में खोजा गया था यह अंडा 6 मिलीयन वर्ष पुराना है ।
Q.10. हाल ही में किसने भारत के पहले वर्चुअल हेल्थ केयर एंड हाइजीन एक्सपोर्ट 2020 का उद्घाटन किया ?
मनसुख मंदाविया
Note - जहाजरानी उर्वरक राज्यमंत्री है मनसुख मंदाविया
Q.11. हाल ही में ITF मेंस खिलाड़ी पैनल में किस खिलाड़ी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?
निकी पुनाचा
Note - ITF की स्थापना 1 मार्च 1913 को हुई थी इसका हेड क्वार्टर लंदन में है।
Q.12. हाल ही में किस राज्य ने शहरी लोगों के लिए मनरेगा की शुरुआत की है ?
झारखंड
Q.13. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में वहां शामिल होंगे ?
रूस
Note - रूस की राजधानी मॉस्को है रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप पर स्थित है।
Q.14. आयुष मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए किस सेलिब्रिटी को चुना है ?
अनुष्का शर्मा
Q.15. किसने कान फिल्म मार्केट 2020 में वर्चुअल इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया ?
प्रकाश जावड़ेकर
Q.16. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया है ?
23 जून
आप अपने दोस्तों के साथ इस टॉपिक को शेयर कीजिए और इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करें । धन्यवाद
Leave a Comment