2020 : 19 June Current Affairs-19 जून करेंट अफेयर्स
2020 : 19 June Current Affairs-19 जून करेंट अफेयर्स
![]() |
19-जून-करेंट-अफेयर्स |
Q.1.हाल ही में शाहजहां ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है ?
A.विश्वनाथ आनंद
B.रौनक साधवानी
C.ममेदिरोव
D.हरिकिशन
Q.2.हाल ही में IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A.स्वीटजरलैंड
B.डेनमार्क
C.सिंगापुर
D.न्यूयॉर्क
Q.3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 18 जून को मास्क दिवस के रुप में मनाया है ?
A.मध्य प्रदेश
B.गुजरात
C.राजस्थान
D.कर्नाटक
Q.4.हाल ही में किस राज्य में मछली की एक नई प्रजाति खोजी गई है ?
A.मध्य प्रदेश
B.झारखंड
C.छत्तीसगढ़
D.अरुणाचल प्रदेश
Q.5.हाल ही में बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस डीके जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?
A.3 साल
B.1 साल
C.2 साल
D.5 साल
Q.6.हाल ही में किस राज्य ने सैन्य परिवारों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.राजस्थान
C.कर्नाटक
D.तेलंगाना
Q.7.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है ?
A.छत्तीसगढ़
B.महाराष्ट्र
C.बिहार
D.आंध्र प्रदेश
Q.8.हाल ही में भारत और चीन के सैनिकों के बीच किस घाटी में हिंसक झड़प हुई है ?
A.नुब्रा घाटी
B.गलवान घाटी
C.शुरू घाटी
D.इनमें से कोई नहीं
Q.9.हाल ही में चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी कौन करेगा ?
A.थाईलैंड
B.श्रीलंका
C.भारत
D.बहरीन
Q.10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोका छेका तकनीकी को प्रभावी ढंग से लागू करने की घोषणा की है ?
A.कर्नाटक
B.छत्तीसगढ़
C.पश्चिम बंगाल
D.जम्मू कश्मीर
Q.11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने आईटीआई के लिए डिजिटल पाठ्यक्रम सामग्री लॉन्च की है ?
A.महाराष्ट्र
B.मध्य प्रदेश
C.गुजरात
D.राजस्थान
Q.12.हाल ही में UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में सबसे अधिक FDI आया है ?
A.अमेरिका
B.भारत
C.न्यूजीलैंड
D.फ्रांस
Q.13.हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा महाराष्ट्र में किस का उत्पादन करने की परियोजना शुरू की गई है ?
A.नीरा
B.ताडगुड
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Q.14.हाल ही में किस राज्य ने अपने कृषि उत्पादन विभाग का नाम बदला है ?
A.राजस्थान
B.कर्नाटक
C.मध्य प्रदेश
D.जम्मू कश्मीर
Q.15.हाल ही में किस देश ने नस्ली और असमानता मामलों से निपटने के लिए आयोग की घोषणा की है ?
A.अमेरिका
B.यूके
C.ब्राज़ील
D.फ्रांस
Q.16.हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया गया है ?
A.16 जून
B.18 जून
C.15 जून
D.21 जुलाई
Leave a Comment