Bal Vikas Important Question , बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र मोस्ट प्रश्न
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा मनोविज्ञान ( Child Development and Pedagogy and Educational Psychology ) से संबंधित Notes उप्लब्ध कराऐंगे जो कि आपको आने बाले सभी तरह के Teaching Exams जैसे कि Vyapam Samvida Teacher , CTET , UPTET , HTET, REET, MPTET व अन्य Exams जिनमें कि Child Development and Pedagogy and Educational Psychology से संबंधित प्रश्न पूंछे जाने हैं उन सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण होंगी !
EXAM से संबंधित प्रत्येक जानकारी के लिए आप हमे फॉलो करे
- बाल मनोविज्ञान किसका अध्ययन करता है - बालक की मन व स्वभाव का
- मानव विकास का अध्ययन मनोविज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है उसे क्या कहते हैं - बाल मनोविज्ञान
- बाल मनोविज्ञान के द्वारा जब अध्ययन का क्षेत्र गर्भावस्था से किशोरावस्था व परिपक्व अवस्था तक होने लगा तो आज बाल मनोविज्ञान को किस नाम से जाना जाता है। - बाल विकास
- विश्व में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस कब मनाया गया - सन 1979
- स्कूल ऑफ इन्फैंसी की स्थापना किस मनोवैज्ञानिक द्वारा की गई थी - जोहन अमोस कमीनियस
- बालक के विकास का प्रथम बार वैज्ञानिक विवरण 18 वीं शताब्दी में किसने प्रस्तुत किया था - पेस्टोलॉजी
- अमेरिका में बाल अध्ययन आंदोलन की शुरुआत कब और किसने की थी - स्टैनली हॉल 1893
- भारत में बाल विकास के अध्ययन की शुरुआत कहां हुई - कोलकाता विश्वविद्यालय 1930
- अभिवृद्धि और विकास की प्रक्रिया किस समय से प्रारंभ हो जाती है। - बालक के गर्भाधान से
- मानव विकास का प्रारंभिक काल किसे माना गया है - बाल विकास
- मानव विकास के सभी पहलुओं का अध्ययन मानव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत होता है - विकासात्मक मनोविज्ञान में
- शारीरिक मानसिक संवेगात्मक सामाजिक परिवर्तनों की श्रंखला किसे दर्शाती है - विकास को
- विकास की प्रक्रिया किस प्रकार होती है - वर्तुलाकार
- बालक के भावी जीवन की आधारशिला का काल है - शिशु अवस्था
- गर्भ में संतान सर्वाधिक प्रभावित होती है - मां के पोषण से
- गर्भाधान काल की अवस्था होती है - डिंब अवस्था , बिजकरन अवस्था , भ्रूणावस्था
- बालक में संस्कारों का विकास प्रारंभ कहां से होता है - परिवार से
- बालक का विकास होता है - सिर से पैर की ओर
- बालक के समाजीकरण की अवस्था होती है - शैशवावस्था
- संदीप शब्द का शाब्दिक अर्थ है - उत्तेजना या भागों में उथल-पुथल
- आत्म गौरव की भावना सर्वाधिक पाई जाती है - 13 से 19 वर्ष
- बालक का शारीरिक मानसिक सामाजिक और संवेगात्मक विकास किस अवस्था में पूर्णता को प्राप्त होता है - किशोरावस्था
- किस आयु के बालक में समय, दिन ,दिनांक एवं क्षेत्रफल संबंधित अबोध का विकास हो जाता है - 9 वर्ष
- आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग को विकास हो जाता है वह है - 14 वर्ष की आयु
- निम्नलिखित अवस्था में प्रायः बालकों का आकर्षण समलिंगी के प्रति होता है - बाल्यावस्था में
- लड़कियों में बाह परिवर्तन किस अवस्था में होने लगते हैं - किशोरावस्था
- बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक है - वातावरण
- विकासात्मक बाल मनोविज्ञान का जनक किसे माना जाता है - जीन पियाजे
- भाषा विकास के विभिन्न अंग कौन से हैं - अक्षर ज्ञान, सुनकर भाषा को समझना, ध्वनि उत्पन्न करके भाषा बोलना
- विद्यालय में शिक्षक बालकों से समायोजन के लिए कार्य करता है - सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
- को समायोजित व्यक्तित्व का लक्षण है - मन व बुद्धि अस्थिर
- व्यक्ति की मानसिक तनाव को कम करने की प्रत्यक्ष विधि है - बाधा को दूर करना
- निष्पादन परीक्षण विधि के प्रवर्तक कौन है - हार्डसोरन व मेंय
- सर्जनशीलता के पोषण हेतु , एक अध्यापक को अपने विद्यार्थियों को रखना चाहिये -कार्य केंद्रित एवं लक्ष्य केंद्रित
- एक बालक अनुपयोगियो प्लास्टिक थेलियो से कलात्मक वस्तु बनाता हे यह दर्शाता हे - सृजनशीलता
- बच्चे की जिज्ञासा शांत की जनि चाहिए - तत्काल जब बच्चे द्वारा जिज्ञासा की गई हे
- विशिष्ट बालक के अंतर्गत कोण सा बालक आता हे - सभी बालक अपने आप में विशिष्ट होते है
- अध्ध्य्यन का उच्चतम स्तर कौन सा है - अनुकूलित प्रतिवर्त अधिगम
- कोहलर ने अधिगम सम्बन्धित पयोग किये हे- चिम्पांजी पर
- समग्रता के सिद्धांत के प्रवर्तक है - वर्दीमर और उनके साथी \
- जिन पियाजे के अनुसार संक्रियातक अवस्था बालक की किस आयु अवधि तक मानी जाती हे - 11 से 15 वर्ष
- डिस्लेक्सिया मुख्य रूप से किस बिमारी से सम्बन्धित है - पढ़ने
- ततपरता का नियम किसने दिया - थार्नडाइक
- सिखने का क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धांत के प्रवर्त्तक है - पावलाक
- सुल्तान नामक चम्पाजी पर प्रयोग करने बाले वैज्ञानिक का नाम बताओ - कोहलर ने
- सीखना विकास की एक प्रक्रिया है , यह किसने कहा - वुडवर्थ
- व्यवहार के कारण व्यवहार में आया परिवर्तन अधिगम है यह किसने कहा - गिलफ़ोर्ड
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दिये गए इस प्रश्नो की श्रखला को पढ़कर आपको केसा लगा हमे कमेंट कर बताये।
Leave a Comment